Indore News : Times News के नाम पर फर्जी चैनल चलाने वाले साजिद शेख व जावेद शेख पर धोखाधड़ी का केस

Pinal Patidar
Updated on:
indore news

Indore News : गंगा कॉलोनी निवासी हमीद पुत्र मोहम्मद खान की शिकायत पर चंदननगर थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता व Times News के नाम से फर्जी चैनल चलाने वाले साजिद शेख और जावेद के खिलाफ 420, 467, 468, 471 ipc act में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एसआइ विशाल यादव के मुताबिक आरोपितों ने जमीन खरीदने व बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है।

ये भी पढ़े : Indore News: अब इंदौर की हवा हुई ख़राब, AQI के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

पीथमपुर के पास स्थित ग्राम धनन्ड़ में बने उत्कर्ष पैराडाइज में बहुमंजिला इमारत में फ्लैट बेचने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुके हैं पूर्व में भी इंदौर के पलासिया थाना समेत अन्य थानों पर है इनके खिलाफ 420 व मारपीट के प्रकरण दर्ज