Priyanka Chopra : बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। प्रियंका कुछ समय पहले फिल्मों से दूर थी लेकिन वह अब फिल्मों के लिए काम कर रही हैं। वहीं हाल ही में प्रियंका ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वो अपने पति के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) यूएस में अपना घर बसा चुकी हैं। वहीं पुरे देसी संस्कार के साथ प्रियंका ने पति निक जोनस के साथ अपने नए घर में इस साल अपनी पहली दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई। अब हाल ही में इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में दीपिका डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के बनाए खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही है। वहीं निक जोनस (Nick Jonas) लाल कुर्ता-पायजामा और ब्लैक जैकेट पहने दिखाई दे रहे है।
इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे साथ लिए पहले घर में हमारी पहली दिवाली। ये हमेशा स्पेशल रहेगी। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने इस दिन को खास मनाने में हमारी मदद की। उन सभी का शुक्रिया जो हमारे जश्न में शामिल हुए और बेस्ट पति और पार्टनर निक जोनस, तुम मेरे सच हुए सपने हो। आई लव यू।’
ये भी पढ़े – Sooryavanshi Box Office : दूसरे दिन हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की जोरदार कमाई, अब तक कमा चुकी इतने करोड़
View this post on Instagram
प्रियंका (Priyanka Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सिटाडेल’ और ‘मैट्रिक्स 4’ के अलावा कई अन्य हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है। इसके अलावा वे फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली हिंदी मूवी ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी।