सात्विक और चिराग, लक्ष्य एवं सिंधु फ्रेंच खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में

Akanksha
Published on:

भारत के लक्ष्य सेन, पी.वी.सिंधु एवं सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फ्रेंच खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय खिलाडियों के ही बीच हुए दूसरे दौर के मुकाबले में पांचवें क्रम के सात्विक साईं राज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने विश्व नंबर 44ध्रुव कपिला और एम.आर.अर्जुन को 15-21,21-10,21-19 से 57 मिनट में हराया, विश्व नंबर 22 लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर 40 सिंगापुर के लोह कैन येव को दूसरे दौर में 21-17,21-13 से40मिनट में हराकर 17अक्टूबर को डच खुली स्पर्धा के फाइनल में मिली पराजय का बदला ले लिया.

विश्व नंबर 36सौरभ वर्मा, विश्व नंबर 17 जापान के केन्तो निशिमोतो से12-21,9-21से 37मिनट में आसानी से हार गए, सौरभ के छोटे भाई विश्व नंबर 21समीर वर्मा को लगातार दूसरी स्पर्धा मैच छोड़ना पड़ा, विश्व नंबर 20 इंडोनेशिया के शेसर हीरेन रहुस्तावितो के खिलाफ समीर ने पहला गेम 21-16से जीताऔर दूसरा 21-12से हार गए, 32मिनट बाद वे तीसरा गेम नही खेले और मैच छोड़ दिया, पिछले सप्ताह डेनमार्क खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भी इंडोनेशिया के ही टोमी सुगियार्तो के खिलाफ भी समीर ने पहला गेम 17-21से हारने के बाद मैच छोड़ना था, उनके पैर की पिंडली में तकलीफ है,

सिंधु लगातार चौथी बार

विश्व विजेता पी.वी.सिंधु लगातार चौथी बार इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में आई, तीसरे क्रम की सिंधु ने डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफेर्सेन को 21-19,21-9 से 37 मिनट में हराया, लगातार आठवीं बार फ्रेंच खुली स्पर्धा खेल रही सिंधु ने पहला गेम 0-5,1-6,7-9 से पीछे होने के बाद 11-10,16-10,20-18की बढ़त लेकर जीता सात्विक और अश्विनी पोनप्पा मिश्रित युगल के दूसरे दौर में दूसरा क्रम प्राप्त इंडोनेशिया के प्रवीन जोर्डन और मेलति दएवा ओकताविअन्ति से 52मिनट का कडा संघर्ष कर 21-15,17-21,19-21से पराजित हुए, सात्विक और अश्विनी की 24वीं और इंडोनेशियाई जोडी की पांचवीं विश्व रैंकिंग हैं, आकर्षी,सुभांकर और अजय जयराम बेल्जियन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में भारत की
आकर्षी कश्यप और अजय जयराम व सुभांकर डे बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में है.

छठवें क्रम की आकर्षी ने बेल्जियम की क्लारा लेसयुक्स को 21-17,21-9से हराने के बाद मलेशिया की इओन क्ईझुआन को 16-21,21-16,21-15से 59मिनट में हराया, पांचवें क्रम के अजय जयराम ने दूसरे दौर में फ्रांस के अरनाड मेर्केले को 12-21,21-19,21-15से53मिनट में और दूसरे क्रम के सुभांकर डे ने डेनमार्क के दितलेव जगेर होल्म को 22-20,21-19से हराया, योग्यता चक्र से मुख्य चक्र में आए तीनों भारतीय खिलाड़ी हर्षिल दानी,सिरिल वर्मा और सतीश कुमार करुणाकरन, सातवें क्रम की मुग्धा आग्रे, तान्या हेमनाथ,इरा शर्मा और श्रीकृष्ण प्रिया कदरवली पहले दौर में हार ग्रे, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गोंड पंजला की जोड़ी भी पहले दौर में तीन गेमों में हार गई,