इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आज वार्ड क्रमांक 5 में 700 वृद्धजनों और वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान किया गया । इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों के साथ दाल बाफले का भोजन भी हुआ ।
ALSO READ: अंतिम समय तक सेठ जी से अपनी पगार नही बढ़ा पाए नट्टू काका
विधायक शुक्ला के द्वारा पिछले कुछ समय से अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में एक बार फिर वार्ड के प्रमुख जनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भोजन के आयोजन का सिलसिला शुरू किया गया है । यह सिलसिला हर रविवार को एक वार्ड में आयोजित किया जा रहा है । इस कड़ी में आज रविवार को वार्ड क्रमांक 5 के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया । वार्ड का आयोजन टेक चंद धर्मशाला रामानंद नगर पर आयोजित किया गया । इस आयोजन में वार्ड के 700 वृद्ध नागरिकों और वरिष्ठ कांग्रेसी जनों का विधायक के द्वारा सम्मान किया गया । इसके साथ ही वार्ड के प्रमुख दोनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दाल बाफले का भोजन भी हुआ ।
इस आयोजन में वार्ड के विकास को लेकर चर्चा भी आयोजित की गई । इस चर्चा के दौरान विधायक शुक्ला के द्वारा स्पष्ट किया गया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर वार्ड के विकास के लिए वे पूरी तत्परता के साथ सक्रिय हैं । वार्ड के नागरिकों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिन समस्याओं को विधायक के सामने रखा जा रहा है उन समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान भी हो रहा है । वार्ड के नागरिकों ने भी विधायक को सक्रियता के लिए साधुवाद दिया । इस मौके पर कई नागरिकों ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहला मौका है जब हमारा विधायक आए दिन हमारे पास होता है । हमसे मिलता है और संवाद करता है। वरना इसके पहले हमने देखा है की विधायक साल में एक बार कहने के लिए विधायक आपके द्वार अभियान चलाते थे और उस अभियान में वार्ड तक आने के बजाय सड़क से घूम कर ही लौट जाते थे ।आज वार्ड क्रमांक 5 में वरिष्ठजन एवं कांग्रेसजन का सम्मना किया गया कांग्रेस नेता दीपु यादव जी अनिल शुक्ला मंजीत टुटेजा मुकेश यादव, मुन्ना ठाकुर गजेन्द्र वर्मा सर्वेश तिवारी मुबारिक मंसूरी संजय दुबे प्रमोद द्विवेदी महेश शर्मा प्रमोद जोशी दिलीप तिर्वेदी. राजेश मेवाड़ा जी राजेश दुबे हरीश मनावरे सुरेश मालवीय रामु शर्मा दिनेश मकवाना विजय यादव राहुल शिंदे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे