इंदौर (Indore News) : आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश श्री डी.के. पालीवाल के मार्ग दर्शन में जिला प्रशासन के सहयोग से इंदौर में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर आमजन में विधिक जागरूकता पैदा करने एवं लोक जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभांवित करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिये निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदान की जाएगी।
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा तैयार किये गये एक्शन प्लान के अनुसार उपरोक्त अभियान 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर प्रारम्भ होकर 14 नवम्बर तक जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराते हुए सम्पन्न किया जाएगा। 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं तहसील मुख्यालयों में प्रभात फेरी आयोजित करायी जाकर मध्यस्थता घरेलू हिंसा, नशा मुक्ति एवं लैंगिक अपराध के सम्बंध में जागरूक किया जायेगा।
साथ ही नालसा द्वारा प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रमों का विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पंचायत भवन में सीधा प्रसारण कर प्रदर्शित किया जाएगा। विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर बाईक- सायकिल रैली, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित किये जाएंगे। उक्त गतिविधियां प्रशासन तथा पैरालीगल वॉलेंटियर पैनल अधिवक्तागण, गैर सरकारी सामाजिक संगठन, पंचायत गतिविधि, स्वयं सेवक, विधि विद्यार्थीगण इत्यादि के सहयोग से आयोजित की जाएगी। जिसके अंतर्गत नालसा, सालसा एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का बैनर, पोस्टर, पम्पलेटस् प्रचार इत्यादि के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इस दौरान जिले की विभिन्न पंचायतों में जिला प्रशासन के सहयोग से विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित किये जाएंगे। अभियान अंतर्गत मेघा शिविर का आयोजन भी किया जावेगा, जिसमें प्रशासन के सभी विभाग सम्भावित हितग्राहियों की समस्या का समाधान करते हुए शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 10 अक्टूबर मानसिक स्वास्थ्य दिवस, 11 अक्टूबर अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस, 15 अक्टूबर विद्यार्थी दिवस, 24 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र दिवस, 9 नवम्बर विधिक सेवा दिवस एवं 14 नवम्बर बाल दिवस को उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों के निवासियों से यह अपील की गई है कि उनके गाँव की ग्राम पंचायत या आसपास के गाँवों की ग्राम पंचायतों में होने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ, विभिन्न कानूनों के संबंध में अपने ज्ञान को बढ़ाने हेतु एवं शासकीय विभाग से संबंधित अननी समस्याओं का पंजीयन कराकर निराकरण कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो ।