Indore News : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुंडों से किया आव्हान, कहीं ये बात

Suruchi
Published:

Indore News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  रामदास अठावले ने आज इंदौर में महार समाज के सम्मेलन में भाग लिया। इसके पूर्व उधर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इंदौर में अगर गुंडागर्दी बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो शिवराज जी बहुत ही मजबूत मुख्यमंत्री हैं उन्हें मालूम है कि गुंडागर्दी कैसे खत्म करना है।

उन्होंने गुंडों से आह्वान किया कि एनकाउंटर में मरने से कोई फायदा नहीं जीना है तो मेन स्ट्रीम में आईए। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी का धंधा छोड़ दो और अच्छे धंधे के लिए हमारे साथ आइए। अठावले ने कहा कि आरपीआई मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की मांग है कि देश में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।