नई दिल्ली। पंजाब में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई घंटों की माथापच्ची के बाद अब परिणाम सामने आ गया है। आपको बता दें कि, रविवार शाम को चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम पर मुहर लग गई। वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री (Punjab New CM) होंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुने जाने का ऐलान किया था। गौरतलब है कि, चन्नी से पहले पंजाब सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को तकरीबन फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन आखिरी समय में उनके नाम की जगह चरणजीत सिंह के नाम का ऐलान किया गया। आपको बता दें कि, पंजाब में यह पहली बार होगा, जब पंजाब में दलित नेता को राज्य की कमान सौंपी गई है।
ALSO READ: Punjab: हरीश रावत का दावा, चरणजीत सिंह चन्नी होंगे नए CM
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चन्नी समेत कांग्रेस नेता शाम को राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। हालांकि प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था। वहीं चरणजीत चन्नी के साथ राजभवन नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत भी गए हैं। चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोधी बताया जाता रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
साथ ही राजभवन से निकलने के बाद चन्नी मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा। वहीं अब राहुल गांधी ने चन्नी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, चरणजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई। हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए। उनका विश्वास सर्वोपरि है।
Congratulations to Shri Charanjit Singh Channi Ji for the new responsibility.
We must continue to fulfill the promises made to the people of Punjab. Their trust is of paramount importance.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2021