इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम 21 सितम्बर से पुन: प्रारंभ की जायेगी। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जनसुनवाई प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार इंदौर जिले में पूर्व की भांति जनसुनवाई कार्यक्रम 21 सितम्बर 2021 से प्रारंभ की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के समस्त विभाग, जिला, कार्यालय प्रमुखों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाये। कलेक्टर ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होवें।
— Advertisement —