ड्रेनेज, वाटर लाइन का विकास कार्य शुरू, हार्डिया विधायक ने किया भूमि पूजन

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 18, 2021

हार्डिया विधायक महोदय के कर कमलों से पुष्प विहार के सदस्यों के द्वारा कल ड्रेनेज, वाटर लाइन आदि के कार्य को प्रारम्भ करने के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया गया। वहीं इस समारोह में मुख्य अतिथि हार्डिया और राजेश उदावत अतिथि के रूप में उपस्थिति थे।


ड्रेनेज, वाटर लाइन का विकास कार्य शुरू, हार्डिया विधायक ने किया भूमि पूजन

बता दें स्वागत समारोह व उद्बोधन उपरांत भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसे पंडित ने पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया। इस प्रकार पुष्पविहार कॉलोनी के लिए यह दिन बहुत ही यादगार बन गया। जिसमें कॉलोनी के सर्वांगींण सुंदर विकास की संभावनाएं पनपने लगीं।