20 सितंबर को जवाहर टेकरी पर विधि-विधान से किया जाएगा श्रीगणेश प्रतिमाओ का विजर्सन

Share on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, इंदौर शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा जनभावनाओ के अनुरूप पारंपरिक तरीके से श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु समस्त मूर्ति संग्रह स्थल पर पर्यावरण हितेषी कुण्ड की व्यवस्था की गई है, उक्त कुण्ड में नागरिको, धर्मालुजनो के द्वारा पूर्ण आस्था के साथ स्वंय के हाथो से भगावान श्री गणेश की मिटटी से निर्मित प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा श्री गणेश प्रतिमा का एत्रिकरण व विसर्जन से संबंधित कार्यवाही हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो के साथ-साथ समस्त झोनल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये।

अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में अनंत चतुर्दशी दिनांक 19 सितम्बर 2021 दोपहर 2 बजे से एवं उसके अगले दिन अर्थात दिनांक 20 सितम्बर 2021 केा प्रातः 10 बजे तक पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर बडे-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुंण्ड में नागरिक अपने हाथो से मिटटी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओ को विजर्सन कर सकते है।

साथ ही शेष रही प्रतिमाऐं निगम द्वारा चिंहांकित स्थान पर एकत्रित की जावेगी, जहां से उन्हे सुरक्षित जवाहर टेकरी पर वर्षाऋतु से भरे जल में दिनांक 20 सितम्बर को विधि-विधान से पुजन कर विसर्जन किया जावेगा। उपरोक्तानुसार श्री गणेश प्रतिमा का एकत्रीकरण, विधि-विधान से पुजन व विसर्जन कार्य हेतु समस्त झोनल अधिकारियो के साथ-साथ विभागीय अधिकारियो को कार्य आवंटित किया जाकर, दायित्व सौंपे गये है।

आयुक्त की नागरिको से अपील
आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के नागरिको से अपील की है कि निगम द्वारा तालाबो को सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण के बचाव हेतु समस्त झोनल कार्यालय, कृष्णपुरा छत्री, निगम प्रांगण, सिरपुर, बिलावली, यशवंत सागर तालाबो के समीप सहित समस्त वार्डो में चिंहित स्थानो पर अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुण्ड रखे जाएगे ताकि उनमें मिटटी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जा सके। नागरिक अपने हाथो से पर्यावरण हितेषी कुण्ड में मिटटी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर सकते है एवं चिंहित स्थानो पर रख सकते है। साथ ही नागरिको को पर्यावरण सुरक्षा एवं जल प्रदुषण को रोकने की दृष्टि से विसर्जन से पूर्व श्री गणेश प्रतिमा की पुजन सामग्री (यथा माला, वस्त्र, नारियल, वस्त्र, फुल व पत्ती) को एक पृथक बास्केट में ही रखने की अपील भी की गई है।

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु इन स्थानो पर दे सकते है-
निगम द्वारा श्री गणेश प्रतिमा एकत्रित करने हेतु शहर के समस्त 85 वार्डो व अन्य स्थानो पर व्यवस्था की गई है, साथ ही इन स्थानों पर अस्थाई पर्यावरण हितेषी कुण्ड रखे गए जिसके तहत राजबाडा, निगम मुख्यालय प्रांगण, रीगल तिराहा, पलासिया, भंवरकुआ, एरोडम सहित प्रमुख चौराहे, 19 झोनल कार्यालयो सहित सिरपुर तालाब, लसुडिया मोरी तालाब, पीपल्याहाना तालाब, बिजासन टेकरी, किला मैदान झोनल कार्यालय, बडा गणपति चौराहा, वृंदावन कालानी,

छोटा बांगडदा तालाब, सहित शहर के समस्त 85 वार्डो में चिंहित स्थान जिनमें किला मैदान झोनल कार्यालय परिसर, बडा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास, खडे गणश वृंदावन कालोनी, छोटा बांगडा तालाब के पास, हुकुमचंद कालोनी परमानंद हॉस्पिटल के पास, जवाहर नगर कर्बला पुल के पास, सिलावटपुरा मेनरोड चौराहा, मालगंज चौराहा हनुमान मंदिर के पास, आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर, विश्रांति चौराहा, नगर निगम गेट के पास, सदर बाजार मेनरोड पानी की टंकी, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा पानी की टंकी, साहू धर्मशाला वृंदावन कालोनी, महाराणा प्रताप झोनल कार्यालय स्कीम नंबर 51, कुशवाह नगर, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा,

सुखलिया झोन परिसर, भमोरी प्लाजा के पास, श्री शालीमार बंगलो चौराहा, सुभाष नगर, पाटनीपुरा, मजदूर चौक बजरंग नगर, स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी, मेदांता हॉस्पिटल के सामने, स्कीम नंबर 78 टेम्पो स्टेण्ड के पास, निरंजनुपर खालसा चौक, बर्फानीधाम पानी की टंकी, लसुडिया पुलिस चौकी के सामने, समर पार्क चौराहा, सांई मंदिर चिकित्सक नगर, एमआईजी थाने के सामने, एलआयजी चौराहा, झोनल कार्यालय मालवा मिल चौराहा, एमआर 9 चौराहा, काली मंदिर खजराना रोड, खजराना चौराहा, साकेत क्लब साकेत नगर, महक वाटिका एमआर 9, गीता भवन मंदिर के सामने, तिलक नगर स्कुल सब्जी मंडी के पास, पिंक सिटी सर्विस रोड, हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ, खातीपुरा पुलिस चौकी, हरसिद्धी मंदिर के सामने, सोनकर धर्मशाला के सामने, गाडी अडडा चौराहा छांवनी चौराहा,

सिंधी कालोनी चौराहा, लाडकाना नगर, पिपल्यापाला रिजनल पार्क, बिलावली तालाब, राजेन्द्र नगर थाने के पास, राम मंदिर राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा तालाब, सिलिकॉन सिटी गेट, हवा बंगला झोनल कार्यालय, फुटी कोठी विकास टेडर्स के पास, सिरपुर ग्वाला कालोनी, महूनाका चौराहा, दशहरा मैदान पानी की टंकी, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, सिरपुर कालोनी बडा तालाब चढाव के पास, एरोडम थाना, कालानी नगर पानी की टंकी के पास, बिजासन मंदिर तालाब व मंगल पांडे के पास, झोन 17 कार्यालय परिसर,

खेडापति हनुमान मंदिर, पटेल मार्केट गौरी नगर मुख्य मार्ग, परदेशीपुरा चौराहा, भंवरासला तालाब, मुसाखेडी चौराहा सांई मंदिर के पास, झोन 18 झोनल कार्यालय परिसर, अग्रसेन चौराहा नवलखा, संवाद नगर रोड, होल्कर प्रतिमा बंगाली चौराहा, पिपल्याहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचौली हप्सी गैस गोडाउन के पास बायपास चौराहा व शहर के अन्य स्थानो पर प्रतिमा का एकत्रितरण व पर्यावरण हितेषी कुण्ड में विसर्जन की व्यवस्था की गई है।