Indore News : एमजी रोड पर जेलरोड चौराहे से लगी एक बिल्डिंग है जिसका नाम है फड़नीस काम्प्लेक्स यह बिल्डिंग इंदौर में बनने के बाद से ही कलंक साबित हुई है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी बिल्डिंग में सैकड़ों ऑफिस और दुकानें हैं लेकिन पार्किंग की एक भी जगह नहीं है फोर व्हीलर तो दूर टू व्हीलर के भी यहां पर रोने पड़ते हैं कि गाड़ी आदमी कहां लगाए । मजेदार बात यह है कि यहां पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा भी है और दिन भर यहां पर भी सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन वह भी अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर पाते इस बिल्डिंग में दिनभर पार्किंग के नाम पर अफरा-तफरी मची रहती है बिल्डिंग में एक बड़ा हिस्सा अवैध भी खड़ा कर लिया गया है।
इसके अलावा मेंटेनेंस के नाम पर यह बिल्डिंग जीरो साबित हुई है बिल्डिंग में प्रवेश करते ही आपका सामना आवारा कुत्तों और गंदगी से होता है किसी जमाने में फड़नीस बाड़े के नाम पर मशहूर इस जगह पर फड़नीस कंपलेक्स का निर्माण हुआ और इंदौर के लोगों को महसूस हुआ कि क्या मल्टी स्टोरी बिल्डिंग ऐसी होती है जबकि इसके ठीक विपरीत सिटी सेंटर जब बनी तो उसमें भरपूर पार्किंग के साथ ओपन पैसेज भी दिया गया इसके अलावा दिल्ली मुंबई की तर्ज पर सिटी सेंटर का निर्माण किया गया। लेकिन फड़नीस कंपलेक्स के निर्माण को देखकर ऐसा लगता है कि इसको बनाने वालों के पास कोई भी विजन नहीं था सिर्फ पैसा कमाने के लिए यह शर्मनाक बिल्डिंग खड़ी कर दी गई।