Indore News : फिर चर्चाओं में आया पश्चिम एसपी साहब का एक आदेश

Share on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर के पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन अधिकतर अपने लिखित आदेशो में चर्चाओं में रहते है, इस बार भी साहब द्वारा एक और लिखित आदेश जारी करते हुए पश्चिम के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है की वे शासकीय वाहन का उपयोग घर जाते समय व घर से आते समय नही करेंगे।

इस पर कुछ थाना प्रभारियों का कहना है, की थाना प्रभारी रात को अपने थाने से घर की और जाते समय रात्री हो जाती है और अधिकतर घटनाए रात में ज्यादा होती है, साथ ही रास्ते में जब गुजरते है तो कई अपराधी प्रवक्ति के लोग सतर्क हो जाते है पुलिस की गाड़ी को देखकर, साथ ही शासकीय वाहन में वायरलैस सेट भी लगा रहता है जिससे तत्काक सम्बंधित थाने को तत्काल सूचना कर बुला लिया जाता है ऐसे ही कई बार अपराधियो को पकड़ा है, व अपराधियो के इरादों पर पानी फेर सलाखों के बीच पहुँचाया है।

साथ ही कई बार सड़क दुर्घटना भी राह में हो जाती है तो जब कोई गाड़ी समय पर नही मिलती है तो पुलिस के ही वाहन में उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया जाता है, अब ऐसे में साहब का आदेश है की शासकीय वाहन उपयोग नही करेंगे, वैसे ही साहब पूर्व में भी अपने दो आदेशो में चर्चा में रह चुके है, एक रावजी बाजार टीआई सविता चौधरी के whatsaap पर बीमारी की सूचना देने के बाद लाईन का आदेश, व एक केले के आदेश, केले के आदेश पूरे प्रदेश लेबल में हंसी का पात्र बना था जिसके कारणवश साहब को आदेश निरस्त करना पड़ा, अब थाना प्रभारियों के वाहनों का आदेश।