नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने बीतें दिनों अचानक इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद दूसरे दिन ही उनकी जगह बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा कि वह पहले भी सीएम थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। हालांकि, यहां सीएम शब्द से उनका मतलब कॉमन मैन था, ना कि मुख्यमंत्री या चीफ मिनिस्टर।
ALSO READ: महबूबा का केंद्र पर तंज- तालिबान में नहीं किसान पर करें फोकस
विजय रुपाणी ने जानकारी दी कि उनसे इस्तीफा देने के लिए कब कहा गया था। रुपाणी ने कहा कि, ”मुझे एक दिन पहले रात में बताया गया था कि आपको इस्तीफा देना है और फिर मैंने दोपहर को पद से इस्तीफा दे दिया।” रुपाणी ने दावा किया कि उन्होंने खुद ही संगठन में जाने की इच्छा जाहिर की थी। गुजरात में पांच सालों तक मुख्यमंत्री रहे रुपाणी ने कहा कि, ”मैं पहले भी सीएम था, आज भी सीएम हूं और आगे भी सीएम रहूंगा यानी कि कॉमन मैन। अगर पार्टी मुझे बूथ लेवल जोकि बहुत छोटी जिम्मेदारी है, वह भी देती है तो उसे भी लेने के लिए तैयार हूं।”
बता दें कि, रुपाणी की बेटी ने सुबह सोशल मीडिया पर अपने पिता को लेकर सवाल किया था। राधिका रुपाणी ने पोस्ट कर पूछा था कि क्या राजनीति में सरल होना गुनाह है? राधिका ने लिखा कि, ”उन्होंने (विजय रुपाणी) कभी अपने पर्सनल काम को नहीं देखा है, जो जिम्मेदारी मिली है उसे पहले किया है। कच्छ के भूंकप में भी लोगों की मदद के लिए सब से पहले गये थे। बचपन में कभी हमें मम्मी-पापा घुमाने नहीं ले जाते थे, वह किसी कार्यकर्ता के यहां ले जाते थे। यह उनकी परंपरा रही है। स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमले के वक्त मेरे पिता वहां पहुंचने वाले पहले शख्स थे, वह नरेंद्र मोदी से पहले ही मंदिर परिसर पहुंचे थे।”