गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट ने लावारिस 101 अस्थियां विसर्जन हेतु हरिद्वार भेजी

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) :गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रथम चरण में अज्ञात (लावारिस) 101 अस्थियो का शंभु सत्संग भवन, राम मंदिर पंचकुइयां पर विधि विधान से पूजन कर उन्हें हरिद्वार विसर्जन हेतु भेजा गया। महंत श्री 1008 लक्ष्मणदासजी महाराज के सानिध्य में पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। सर्वधर्म सम्भाव हेतु सिक्ख समाज के धर्म गुरू द्वारा वाहेगुरूजी की अरदास एवं मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद श्री शंकर लालवानी जी, पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय जी बाकलीवाल, विधायक संजय जी शुक्ला, विधायक विशाल जी पटेल,मोहन जी सेंगर,पार्षद दीपक जैन (टीनु जी), संदीप जी दुबे, सुधीर जी देड़गे, लीलाधर जी करोसिया,चिंटू जी चौकसे, शैलेष जी गर्ग, मधुसूदन जी भलिका उपस्थित रहे।गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट के सेवा साथी दिनेश जी सारडा (कालू), अनिलजी बाहेती, राजेशजी गिरी, प्रेम जीबलवानी , महेन्द्र जीबागोरा, इन्दौर से पिण्ड दान, तर्पण एवं अस्थि विसर्जन हेतु हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। संस्था के संजय अग्रवाल, दिनेश मानधन्या द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।