इंदौर 07 सितम्बर, 2021
जिले में इस वर्ष एक जून से अभी तक 534.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 971.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस एक जून से वर्तमान अवधि तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 554.3 मिलीमीटर, महू में 550.3 मिलीमीटर, सांवेर में 529.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 472.0 मिलीमीटर एवं गौतमपुरा में 566.7 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा हुई है।
ALSO READ: बाँस आधारित उद्योग के लिए करोड़ों का प्रावधान, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित