इंदौर में हरितालिका तीज के अवसर पर मंगलवार को लोक संस्कृति मंच की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजबाड़ा पर हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिवार के साथ पहुंचीं। यहां उन्होंने शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन जैसे भजनों से हुई। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं पर फूलों की वर्षा की और फिर माइक थामकर स्वयं भजन गाने लगे। उन्होंने आया बिरज का बांका, राधे-राधे रटो चले आएंगे बिहारी, मीठे रस से भरियानी, जैसे भजन गा कर पूरे माहौल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।
लोक संस्कृति मंच के संयोजक सांसद शंकर लालवानी हैं, जबकि कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा द्वारा किया जा रहा है। यह संस्था पिछले 21 वर्षों से लगातार इस आयोजन का दायित्व निभा रही है।