MP

हाईकोर्ट सख्त, नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा कराने का आदेश, अब 18 अगस्त को होगा चुनाव

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 15, 2025

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर मचे घमासान पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत पंचायती सदस्यों के अपहरण के आरोप पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि अब तक लापता जिला पंचायत सदस्यों का कोई सुराग नहीं लगाया जा सका है। कोर्ट ने प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर, मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्हें इस प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ है और न ही उन्होंने ऐसा कोई वीडियो देखा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है, जबकि विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ रही है।