स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की रेस में रायपुर ने भी मारी बाजी, देश में मिली चौथी रैंकिंग

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 19, 2025

रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर ने जानकारी दी कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर ने देशभर के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ घोषित करते हुए मंत्रालयीय अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय स्तर पर 12 शहरों को 7-स्टार रेटिंग दी गई है, जिनमें रायपुर नगर निगम भी शामिल है। गौरतलब है कि देशभर के 4589 शहरी निकायों की इस प्रतिस्पर्धा में रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा नगर बना है जिसे 7-स्टार ‘गार्बेज फ्री सिटी’ (GFC) का दर्जा प्राप्त हुआ है।

टॉप पर आने का लक्ष्य

इस रैंकिंग के साथ रायपुर की जिम्मेदारियाँ भी बढ़ गई हैं। अब हमें देश में पहले स्थान तक पहुँचने के लिए और अधिक समर्पण एवं सहयोग के साथ प्रयास करने होंगे। नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जीवनशैली में अपनाई गई स्वच्छ आदतों को न केवल बनाए रखना होगा, बल्कि लगातार सुधार भी करते रहना होगा। नगर निगम भी नवाचारों और प्रभावी प्रयासों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में नंबर एक बनने का लक्ष्य अब हम सभी रायपुरवासियों की साझा जिम्मेदारी है। आइए, हम सब मिलकर अपने घर, मोहल्ले, वार्ड और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखते हुए पूरे शहर को एक आदर्श स्वच्छ और सुंदर नगरी में बदलें।

स्वच्छता में नई उड़ान

रायपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में 11वें स्थान से छलांग लगाकर इस वर्ष चौथा स्थान हासिल किया है, जो स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी निरंतर प्रगति और सफलता का प्रमाण है। यह उपलब्धि न केवल गर्व का विषय है, बल्कि सामूहिक प्रयासों, समर्पण, टीम वर्क और जनसहभागिता की सशक्त मिसाल भी है। शहर के जागरूक नागरिकों, सफाई कर्मियों, स्वच्छता दीदियों, प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ, सहयोगी संस्थाओं, ब्रांड एंबेसडरों और स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों से ही यह राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हो सकी है।

स्वच्छता में जोरदार प्रदर्शन

रायपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 12,500 अंकों में से 11,996 अंक अर्जित किए। यदि शहर केवल 5 अंक और प्राप्त करता, तो वह तीसरे स्थान पर पहुंच सकता था। शीर्ष तीन शहरों के बीच मुकाबला बेहद कड़ा रहा। अहमदाबाद और रायपुर के बीच भी महज़ 83 अंकों का अंतर रहा, जो यह दर्शाता है कि रायपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अन्य शहरों को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी।