PM Modi Visit : पीएम मोदी का एक सप्ताह लंबा अंतरराष्ट्रीय दौरा आज से शुरू हो चुका है। बता दे कि 9 जुलाई तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय दौरे में प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस दौरे में वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री का यह अंतरराष्ट्रीय दौरा दो महाद्वीप अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका को कवर करेगा और इसका उद्देश्य भारत के साथ इन देशों के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है।

घाना में ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा
2 और 3 जुलाई को पीएम मोदी घाना में होंगे। भारत और घाना के संबंध ऐतिहासिक है। दोनों देशों के बीच 3.1 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है। इस व्यापार में सोने का आयात और भारतीय कंपनियों के निवेश प्रमुख है। यह यात्रा 30 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होने वाली है। ऐसे में यह अपने आप में एक ऐतिहासिक दौरा साबित होने वाला है। पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति से ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में
4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस देश में भारतीय मूल के लोगों की आबादी 40 से 45% है। मोदी डायस्पोरा से संवाद करेंगे और त्रिनिदाद के साथ डिजिटल सहयोग सहित यूपीआई भुगतान प्रणाली पर समझौते की चर्चा कर सकते हैं। त्रिनिदाद कैरेबियन का पहला देश है, जिसने यूपीआई सिस्टम को अपनाया है।
अर्जेंटीना की यात्रा
इसके साथ ही पीएम मोदी अर्जेंटीना की यात्रा पर भी पहुंचेंगे। 4 जुलाई को ही वह अर्जेंटीना पहुंचेंगे। भारत ने यहां अब तक 1.02 अरब डॉलर का निवेश किया है। इस दौर में पीएम मोदी ऊर्जा खासकर लिथियम और तेल के अलावा रक्षा समझौते सहित वैज्ञानिक अनुसंधान और AI क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा इकोनामिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट की संभावना को भी टटोला जाएगा।
ब्राजील में BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM Modi
5 से 8 जुलाई के बीच पीएम मोदी ब्राजील में BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह पीएम मोदी की चौथी ब्राज़ील यात्रा होगी। BRICS समिट में भाग लेने के साथ ही वह ब्राजील राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वास्थ्य और AI सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं नई मुद्रा प्रणाली, BRICS बैंक विस्तार और ग्लोबल साउथ के एजेंट को भी इस चर्चा में आगे बढ़ाया जा सकेगा।
इस दौर में पीएम मोदी 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचेंगे। जहां भारत डिफेंस प्रोडक्श,न रेयर अर्थ मेटल्अ, वन्यजीव संरक्षण पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। भारत निमिबिया चीता संरक्षण परियोजना को नई दिशा देने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
यह दौरा कई मायनों में खास
पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में खास है। भविष्य की विदेश नीति और वैश्विक नेतृत्व में भारत की भूमिका को इससे नई धार मिल सकती है। इसके अलावा ग्लोबल साउथ में भारत की पकड़ मजबूत होगी। अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में चीन की चुनौती का जवाब तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा यूपीआई जैसे भारतीय टेक इन्नोवेशन का निर्यात किया जा सकेगा। सांस्कृतिक कूटनीति को नया आधार बनाया जा सकेगा।