भारतीय मानकों के प्रति पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को किया गया जागरूक

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 14, 2025
uttarakhand news

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा की ओर से शुक्रवार को बागेश्वर में दो चरणों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं पुलिस बल को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करना था।

प्रथम चरण में पुलिस लाइन, बागेश्वर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने की। इस अवसर एसएचओ कैलाश नेगी, रिज़र्व इंस्पेक्टर प्रताप सिंह नेगी, जिले के पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर एवं जवान उपस्थित रहे। उपस्थित पुलिस बल को सार्वजनिक सुरक्षा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, फूड सेफ्टी, यातायात सुरक्षा आदि क्षेत्रों में भारतीय मानकों की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

दूसरे चरण में ज़िलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांइ की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे अपने प्रोक्योरमेंट में आईएसआई मार्क वाले प्रमाणित उत्पादों को ही प्राथमिकता दें। उन्होंने बताया कि इससे न केवल गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि उपभोक्ता संरक्षण एवं पारदर्शिता को भी बल मिलेगा। उन्होंने भविष्य में सभी विभागों के साथ मानक आधारित कार्यशालाओं के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा।

कार्यशाला में सभी उपस्थित अधिकारियों को विभागीय कार्यों में आईएसआई मानकों के अनुपालन की आवश्यकता, प्रक्रिया तथा लाभों के विषय में विस्तार से बताया गया।