MBBS के लिए ये हैं एशिया के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, यहां मुश्किल है दाखिला पाना, लेकिन करियर के लिए हैं बेहद शानदार

एशिया के मेडिकल कॉलेज MBBS के इच्छुक छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरे हैं, जहां उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलती है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एशिया की 200 से अधिक यूनिवर्सिटीज शामिल हैं, जिनमें NUS, यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और पीकिंग यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थान शामिल हैं।

Srashti Bisen
Published:

Top 10 Medical Colleges in Asia : एमबीबीएस भारत में सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में से एक है। हर साल लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना लेकर 12वीं के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं। हालांकि, कुछ छात्र देश से बाहर जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने का विकल्प भी चुनते हैं।

ऐसे छात्रों के लिए एशिया के मेडिकल कॉलेज एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि यहां शिक्षा का स्तर उच्च होता है और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कई विश्वविद्यालयों को मान्यता मिली है।

एशिया के 200 से अधिक विश्वविद्यालय QS रैंकिंग में शामिल

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, एशिया की 200 से अधिक मेडिकल यूनिवर्सिटीज को वैश्विक रैंकिंग में शामिल किया गया है। इनमें से 14 कॉलेज तो टॉप 100 की सूची में अपनी जगह बना चुके हैं। ये संस्थान चीन, जापान, सिंगापुर, रूस और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में स्थित हैं। भारत के प्रमुख मेडिकल संस्थान AIIMS को इस रैंकिंग में 123वां स्थान प्राप्त हुआ है।

विदेशों में एमबीबीएस की अवधि और प्रवेश प्रक्रिया

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एशियाई विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस कोर्स की अवधि आमतौर पर 6 साल की होती है, जबकि भारत में यह कोर्स 5 साल का होता है। इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को BMAT या UCAT जैसे इंटरनेशनल एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर की जरूरत होती है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट विज़िट करना आवश्यक है।

एशिया के शीर्ष मेडिकल कॉलेज और उनकी रैंकिंग

एशिया में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) को सर्वोत्तम माना जाता है। QS रैंकिंग में इसकी 18वीं रैंक है। इसकी स्थापना 1980 में हुई थी और यहां एमबीबीएस कोर्स की सालाना फीस लगभग ₹57 लाख है। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग क्रमशः 24वीं और 25वीं रैंक पर हैं। अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल हैं:

  • पीकिंग यूनिवर्सिटी, चीन – रैंक 29
  • सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया – रैंक 38
  • यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान – रैंक 48
  • यॉनसे यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया – रैंक 55
  • सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन – रैंक 59
  • शंघाई जिओ टॉंग यूनिवर्सिटी, चीन – रैंक 71