Rose City बनेगा एमपी का ये शहर, 40 प्रकार के गुलाब से महक उठेगी झील नगरी

भोपाल को जल्द ही "गुलाब नगरी" के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि शहर में 6,000 गुलाब के पौधों के साथ तीन नए अत्याधुनिक गुलाब गार्डन विकसित किए जाएंगे। यह कदम 2028 में भोपाल में आयोजित होने वाले 21वें वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन की तैयारियों का हिस्सा है, जिसमें 40 देशों के 500 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Srashti Bisen
Published:

झीलों की नगरी भोपाल जल्द ही अब गुलाब नगरी के नाम से भी जानी जाएंगी। शहर में तीन नए अत्याधुनिक गुलाब गार्डन विकसित किए जाएंगे, और इनकी योजना के लिए एमओयू (MOU) साइन हो चुका है। इन गार्डन में 6,000 गुलाब के पौधे लगाए जाएंगे, जो 30 से 35 प्रकार की गुलाब की प्रजातियों से होंगे।

यह कदम शहर में आयोजित होने वाले आगामी 21वें वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन की तैयारियों का हिस्सा है, जो 2028 में भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दुनिया भर से गुलाब के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शहर में पहुंचेंगे।

रोज सिटी बनेगा एमपी भोपाल

भोपाल में पहले से ही गुलाब की प्रदर्शनी का आयोजन वर्षों से सफलतापूर्वक हो रहा है, और इस बार कन्वेंशन के मद्देनजर इन गार्डन को और भी आकर्षक बनाने की योजना है। इन गार्डन का उद्देश्य न केवल भोपाल को गुलाबों का शहर बनाना है, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को झीलों के नजारे के साथ-साथ गुलाब की खुशबू भी प्रदान करना है।

अगले एक वर्ष में, विधानसभा का गुलाब गार्डन, भेल का नेहरू गुलाब उद्यान और मिंटो हॉल परिसर को खास रूप से विकसित किया जाएगा। इन उद्यानों में 6,000 गुलाब के पौधे लगाए जाएंगे और 35 से 40 गुलाब की प्रजातियाँ उगाई जाएंगी।

कन्वेंशन में शामिल होंगे 40 देशों के 500 प्रतिनिधि

21वें वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन में करीब 40 देशों के 500 सदस्य भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए शहर में एक मॉडल रोज गार्डन भी तैयार किया जाएगा, जिसमें कैफेटेरिया, ऑडियो-विज़ुअल रोज लाइब्रेरी और विभिन्न कार्यशालाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस भव्य आयोजन से न केवल भोपाल को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि गुलाब के प्रति वैश्विक प्रेम और संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

सुशील प्रकाश बने वर्ल्ड रोज फेडरेशन के अध्यक्ष

भोपाल के उद्योगपति और मध्य प्रदेश रोज सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष सुशील प्रकाश को वर्ल्ड रोज फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि भारत के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय को इस प्रतिष्ठित वैश्विक संस्था का अध्यक्ष बनाया गया है। सुशील प्रकाश कन्वेंशन के अंतिम दिन अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

गुलाब के संरक्षण के लिए वैश्विक प्रयास

गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण और उनके उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ल्ड रोज फेडरेशन द्वारा यह कन्वेंशन हर तीन साल में आयोजित किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य गुलाब की प्रजातियों का संरक्षण और उनकी वैश्विक पहचान को बढ़ावा देना है।