Akashdeep जुड़े LSG से, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, MI के खिलाफ क्या अब मचा पाएंगे धमाल?

sudhanshu
Updated:

Akashdeep Joins LSG For IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खेमे से एक बड़ी खुशखबरी आई है! शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्होंने टीम के साथ जुड़कर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। ऐसी पूरी उम्मीद है कि वह मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Akashdeep को लखनऊ ने खरीदा था 8 करोड़ में

Akashdeep Joins LSG For IPL 2025
Akashdeep Joins LSG For IPL 2025

आकाशदीप (Akashdeep) दिसंबर 2024 से किसी भी तरह की क्रिकेट से दूर थे। उन्हें पीठ में चोट लग गई थी जिसके कारण वह लगातार बाहर चल रहे थे, और इसी वजह से उन्हें LSG के साथ जुड़ने में भी थोड़ा समय लग गया। नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तेज गेंदबाज को पूरे आठ करोड़ रुपये में खरीदा था।

आकाशदीप को यह चोट ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलते समय लगी थी, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब पूरा किया। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला पिछले साल आईपीएल में ही खेला था, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। हालांकि, आरसीबी के लिए भी उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। यह मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। 2022 से लेकर अब तक उन्होंने आरसीबी के लिए कुल आठ मैच खेले हैं और सात विकेट अपने नाम किए हैं।

लखनऊ की गेंदबाजी हुई मजबूत

अब आकाशदीप (Akashdeep) के जुड़ने से LSG के पास तेज गेंदबाजी के विकल्प और भी मजबूत हो गए हैं। टीम के पास पहले से ही शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जैसे फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज मौजूद हैं, और अब आकाशदीप (Akashdeep) का अनुभव भी टीम के काम आएगा। शुरुआती दो मैचों में टीम ने युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी आजमाया था, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया था।

सीजन की शुरुआत से पहले ही LSG की तेज गेंदबाजी यूनिट को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। आकाशदीप (Akashdeep) और आवेश खान NCA में थे, जबकि मयंक यादव भी अपनी गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए थे, और तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी चोटिल हो गए थे। घुटने की चोट से जूझ रहे मोहसिन को अभ्यास के दौरान अंगूठे में भी चोट लग गई, जिसके कारण वह इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ही अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं, और अब आकाशदीप (Akashdeep) के आने से टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी। बता दें कि LSG ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में हार का सामना किया है, और उनके लिए सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले ही मैच में उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने करारी शिकस्त दी थी।