भीषण गर्मी में भी आपका गार्डन रहेगा हरा-भरा, ऐसे करें पौधों की देखभाल

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 29, 2025
Plant Care Tips

गर्मी का मौसम कई बार इतना भीषण हो जाता है कि न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी और पौधे भी इससे परेशान हो जाते हैं। गर्मी के चलते पारा 50 डिग्री तक पहुंचने लगता है, जो हर किसी के लिए चुनौती बन जाता है। इस भीषण गर्मी में न केवल इंसान, बल्कि हमारे प्यारे पौधे भी मुरझा जाते हैं और उनकी सुंदरता कम हो जाती है।

घर के पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध रखते हैं, बल्कि मानसिक शांति का भी स्रोत होते हैं। ऐसे में यदि आपके पौधे गर्मी के कारण मुरझा रहे हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ सरल और असरदार उपायों से आप इन्हें हरा-भरा रख सकते हैं।

पौधों को सही तरीके से पानी दें

भीषण गर्मी में भी आपका गार्डन रहेगा हरा-भरा, ऐसे करें पौधों की देखभाल

गर्मी में सबसे अहम चीज पानी होता है। लेकिन, गर्मी के मौसम में पानी का वाष्पीकरण बहुत तेजी से होता है। इसलिए पौधों में पानी देने का तरीका थोड़ा बदलना पड़ता है। सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है। सुबह तेज धूप निकलने से पहले और शाम को सूरज ढलने के बाद जब तापमान थोड़ा ठंडा हो जाए, तब पौधों को पानी दें। इससे पानी का वाष्पीकरण कम होगा और पौधों को ज्यादा फायदा मिलेगा।

पौधों को धूप से बचाएं

जब हम गमलों में पौधे लगाते हैं तो उनका संपर्क मिट्टी से सीमित होता है और उन्हें नमी की कमी हो सकती है। इसी वजह से गमलों में लगे पौधों को सीधी धूप से बचाना बेहद जरूरी है। आप पौधों को ऐसी जगह रख सकते हैं, जहां दिन में सीधी धूप ना पड़े। यदि ऐसा संभव न हो, तो पौधों को धूप से बचाने के लिए छांव का इंतजाम करें या फिर पौधों को कहीं शेड में रख लें।

मल्चिंग का उपाय

गर्मी के दिनों में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए मल्चिंग एक बेहतरीन उपाय है। मल्चिंग का मतलब है कि आप पौधों की जड़ों के आस-पास पत्तियां, गीली मिट्टी, या फिर घास डालकर उन्हें ढक दें। इससे मिट्टी की नमी बनी रहती है और जड़ों को ठंडक मिलती है। साथ ही, ये तरीका पौधों को सूखने से बचाता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

पौधों को खाद देना न भूलें

पौधों की सही ग्रोथ के लिए समय-समय पर उन्हें खाद की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में पौधों को पर्याप्त पोषण देने के लिए आप घर पर आसानी से जैविक खाद बना सकते हैं। इसके लिए किचन वेस्ट का इस्तेमाल करें। जैसे ही आप फल या सब्जी काटते हैं, उनके छिलके और बाकी अवशेष एक बाल्टी में डाल दें। कुछ दिनों के बाद, इस मिश्रण को छानकर पौधों के लिए लिक्विड फर्टिलाइज़र तैयार करें और इसे अपने पौधों में डालें। यह पौधों की सेहत को बेहतर बनाए रखेगा।

गर्मी में पौधों की देखभाल करें, ताकि वो हमेशा हरे-भरे रहें

गर्मी के मौसम में पौधों की देखभाल में थोड़ी अतिरिक्त मेहनत लगती है, लेकिन सही तरीका अपनाकर आप अपनी बगिया को हरा-भरा और सुंदर बना सकते हैं। पौधों को सही समय पर पानी देना, मल्चिंग करना, उन्हें धूप से बचाना और खाद देना पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। इन सरल उपायों से आप अपनी बगिया को हमेशा हरा-भरा बनाए रख सकते हैं और गर्मी की तेज धूप में भी उसे सुंदर बना सकते हैं।