इंदौर दिनांक 23 अगस्त 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के व्ययस्तम मार्गो एवं चौराहो के लेफट टर्न चौडीरकण के संबंध में तीन ईमली, नवलखा, भंवरकुंआ चौराहा व अन्य क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, अनूप गोयल, यातायात प्रभारी पीसी जैन व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त पाल द्वारा तीन ईमली बस स्टैंड के सामने यातायात को सगुम व सुचारू बनाने के उददेश्य से रूपये 2 करोड से अधिक की लागत से 450 मीटर लंबी एवं 24 मीटर चौडी तीन ईमली बस स्टेण्ड के सामने सडक का निर्माण कार्य के साथ ही सडक के पास संकरी पुलिया का रूपये 44 लाख की लागत से चौडीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा नवलखा चौराहे का निरीक्षण किया गया, नवलखा चौराहे के चारो ओर यातायात सुचारू रूप से चल सके, इस हेतु नवलखा चौराहे के चारो ओर लेफ्ट टर्न में बाधक हटाकर, बारिश के पश्चात कार्य को प्रारभ करने के यातायात प्रभारी श्री पीसी जैन को निर्देश दिये गये। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा भंवरकुआ चौराहा के निरीक्षण के दौरान भंवरकुआ चौराहा पर लेफट टर्न चौडीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के संबधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।