बिजली कंपनी के नगद बिल भुगतान केंद्र अब से अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। बताया जा रहा है कि इन केंद्रों पर उपभोक्ता कार्यालयीन समय में कभी भी बिल का भुगतान कर सकेंगे। दरअसल, इससे पहले इन केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में अब बिजली कंपनी के नए अधिकारियों ने बदल दिया है। बता दे, ये निर्णय आम उपभोक्ताओं के लिए सहूलियत वाला है।
जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारी अवकाश दिवसों के अलावा शनिवार और रविवार को भी बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। ऐसे में आगे भी अवकाश के दिनों में नगद बिल भुगतान केंद्रों को बंद नहीं किया जाएगा। दरअसल, ये उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए खुले रहेंगे। बताया जा रहा है कि शहर में जोन कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण केंद्रों पर ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन मशीन (एटीपी) लगी हैं। इन मशीनों के जरिए भी नगद राशि जमा की जा सकती है।
ऐसे करें ऑनलाइन बिलों का भुगतान –
आपको बता दे, उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बिजली कंपनी के पोर्टल, उपाय एप, एमपी ऑनलाइन के सर्विस सेंटर, मोबाइल एप की मदद ली जा सकती है।