दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा, संभाग में बने 230 केन्द्र

Akanksha
Published on:
exam

इंदौर 18 जुलाई 2021
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होगी। इंदौर संभाग में परीक्षा के लिये व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। संभाग में कुल 230 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में 76 हजार 673 आवेदक परीक्षा देंगे। संभाग में कोरोना संक्रमित आवेदकों के लिये परीक्षा देने हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है। संभाग में कुल 11 परीक्षा केन्द्र कोरोना संक्रमित आवेदकों के लिये बनाये गये हैं।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में 102 परीक्षा केन्द्रों में 38 हजार 79 आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। खण्डवा जिले में 12 परीक्षा केन्द्रों में तीन हजार 619 आवेदक, खरगोन जिले में 21 परीक्षा केन्द्रों में 7 हजार 116 आवेदक, झाबुआ जिले में 14 परीक्षा केन्द्रों में 5 हजार 73 आवेदक, धार जिले में 38 परीक्षा केन्द्रों में 10 हजार 558 आवेदक, बड़वानी जिले में 25 परीक्षा केन्द्रों में 7 हजार 5 आवेदक, बुरहानपुर जिले में 5 परीक्षा केन्द्रों में एक हजार 323 तथा अलिराजपुर जिले में 13 परीक्षा केन्द्रों में 3 हजार 900 आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। संभाग के इंदौर जिले में 3, खण्डवा, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर तथा अलिराजपुर में एक-एक और धार में दो परीक्षा केन्द्र कोरोना संक्रमित आवेदकों के लिये बनाये गये हैं।

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा प्रदेश के समस्त 52 संभाग/जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जायेगी। प्रदेश में इस परीक्षा में कुल तीन लाख 44 हजार 491 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। समस्त मुख्यालयों पर कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों हेतु पृथक से परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है, जिसमें समस्त कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।

बताया गया कि प्रदेश में कुल तीन लाख 44 हजार 491 आवेदकों के लिये कुल एक हजार 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से कोविड संक्रमित विद्यार्थियों के लिये 64 परीक्षा केन्द्र अलग से रहेंगे। शेष 947 परीक्षा केन्द्र गैर संक्रमित आवेदकों के लिये होंगे। परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण पूर्ण सुरक्षा के साथ 23 जुलाई तक चलेगा। समस्त जिलों के परीक्षा प्रभारी अधिकारी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोग से उक्त सामग्री प्राप्त कर संबंधित जिला मुख्यालय ले जाएंगे।