इंदौर: कोरोना के चलते खजराना मंदिर में अभी सिर्फ मुख्य पार्किंग की ओर से ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था। बाकि के गेट बंद किए हुए थे। जिसकी वजह से खजराना गांव की ओर से आने वाले भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए अब भक्तों के लिए मंदिर का चाकरी गेट भी खोल दिया गया है। दरअसल, पहले पैदल चलकर आने वालों को भी पूरा चक्कर लगाकर मंदिर में प्रवेश मिल रहा था।
जिसको देखते हुए भक्तों और मंदिर के बाहर के दुकानदारों द्वारा चकरी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी। बता दे, पिछले दिनों इन दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया से भी इस मामले में गुहार लगाई थी। इसके बाद आज कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिए गए आदेश पर मंदिर का चकरी द्वार भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है। अब भक्त खजराना गांव की ओर से भी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।