MP में शुरू होगी 11वीं-12वीं की क्लास, एक साथ देनी होगी पूरी फीस

Ayushi
Updated on:

मध्यप्रदेश में 25- 26 जुलाई से स्कूल खोले जा रहे हैं। इसको लेकर कल ही सीएम शिवराज ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने स्कूल खोलने को लेकर जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि 26 जुलाई से स्कूल खोले जा रहे है ऐसे में सबसे पहले 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू होंगी। वहीं स्कूल आने से पहले बच्चों को पूरी फीस देना अनिवार्य होगा। फिर चाहे क्लास 6 दिन लगे या फिर हफ्ते में एक बार बच्चों की फीस पेरेंट्स को पूरी भरना होगी। लेकिन अब भी स्कूल आने के लिए अभिभावकों की अनुमति पत्र होना जरूरी है। बता दे, यह बात और है कि खुद मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद स्कूल खोलने की रजामंदी बन गई।