इंदौर : दाउदी बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असग़र भोपाल वाला समाज के जोहर मानपुर वाला ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दाउदी बोहरा समाज ईदुल अदहा का त्यौहार 19 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा। 19 जुलाई को ईदुल अदहा की विशेष नमाज सुबह फजर की नमाज के बाद अदा की जाएगी। मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जो भी शासन के निर्देश होंगे उसका पालन किया जावेगा।
— Advertisement —