बॉम्‍बे HC गुलशन कुमार मर्डर केस मामले में आज सुनाएगा फैसला, गोली मारकर की गई थी हत्या

Pinal Patidar
Published:
बॉम्‍बे HC गुलशन कुमार मर्डर केस मामले में आज सुनाएगा फैसला, गोली मारकर की गई थी हत्या

बॉम्‍बे हाई कोर्ट गुलशन कुमार मर्डर केस मामले में आज अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल, 12 अगस्‍त, 1997 को टी-सीरीज के संस्‍थापक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। यह घटना जूहू इलाके में हुई थी।

मुंबई के अंधेरी इलाके में जीतनगर स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह जब वह पूजा करने जाते थे, तभी कुछ बदमाशों ने मंदिर के बाहर उनके शरीर पर 16 गोलियां चला दी थी। उनकी हत्या की खबर से पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई थी।

बॉम्‍बे HC गुलशन कुमार मर्डर केस मामले में आज सुनाएगा फैसला, गोली मारकर की गई थी हत्या

बता दें हाईकोर्ट में कुल चार अपीलें सूचीबद्ध हैं। जिनमें तीन अपीलें हत्या के आरोपी राउफ मर्चेंट, राकेश खाओकर के खिलाफ है और एक अपील महाराष्ट्र सरकार की है। दरअसल, मर्चेंट को गुलशन कुमार हत्या के केस में कोर्ट ने दोषी बताया था। गुलशन कुमार की बात करें तो 80 के दशक में उन्होंने टी सीरीज की स्थापना की और 90 के दशक तक वो कैसेट किंग के नाम से मशहूर हो चुके थे।