कोरोना को लेकर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

Share on:

भोपाल- दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना सादते हुए कहा कि नमस्ते ट्रम्प का आयोजन रहा कोरोना को बढ़ने में सहायक साथ ही कहा कि शिवराज को नहीं पसंद कैलाश विजयवर्गीय| लॉक डाउन और कोरोना के सन्दर्भ में कहा की विदेशों से ही कोरोना आया है अगर पहले पाबन्दी लगा दी होती तो इतनी परेशानिया नहीं होती| अगर लॉकडाउन में 4-5 दिनों का समय दिया होता तो प्रवासी मजदूरों को इतनी समस्या नहीं और न ही उन्हें हज़ारो किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता| साथ ही कहा की पहले प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान देना था|

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी बदलने के ऊपर कहा कि पता नहीं सिंधिया आखिरी मौके पर क्यों पलट गए पहले 2018 के चुनाव में और बीजेपी में शामिल होने के पहले सिंधिया ने शिवराज और बीजेपी के खिलाफ बहुत कुछ कहा था|

शिवराज सिंह को निशाने पर रखकर कहा कि अवैध रेत-खनन का बादशाह है शिवराज सिंह चौहान, जितने अवैध रेत खनन होते है वो शिवराज के नेतृत्व में होते है| साथ ही यह भी बताया कि जो ट्रक 18000 में आता था आज कल 90000 में आता है और ये पूरा पैसा शिवराज और बीजेपी के पास जा रहा है|