देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सरकार के वैक्सीन महाअभियान की पोल खोल कर रख दी ?

Mohit
Published on:

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के वैक्सीन महा अभियान की पोल खोल कर रख दी है ? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस वैक्सीन महा अभियान के तहत 21 जून को बड़े-बड़े रिकॉर्ड के दावे कर रहे थे ,बढ़ चढ़कर इसका प्रचार प्रसार कर रहे थे एवं बार-बार वैक्सिंग के मामले में मध्यप्रदेश के देश में नंबर वन पर आने का दावा कर रहे थे , उनकी पोल आज खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही खोल कर रख दी है और जो काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके मंत्रियों को करना चाहिए था ,वह काम देश के प्रधानमंत्री को करना पड़ रहा है ,इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है ?

सलूजा ने बताया कि बेतूल जिले के 47 से अधिक गांव में आज तक एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई है , इसकी जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में बेतूल जिले के ग्राम डुलारिया के लोगों से बात कर उन्हें जागरूक करने का काम किया , यह काम कायदे से मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को करना चाहिए था ? इस पोल खुलने के बाद व प्रदेश में वैक्सिनेशन की वास्तविकता सामने आने के बाद शिवराज सिंह अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोस रहे हैं कि उनके भ्रम के कारण लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवायी ?

“अच्छा गप-गप , कड़वा थू-थू “ की तर्ज पर उनका यह तर्क बेहद बचकाना है ? जब मध्यप्रदेश वैक्सीन को लेकर रिकॉर्ड बनाता है तो उसका श्रेय शिवराज जी खुद लेते हैं ,बड़े-बड़े विज्ञापन देते हैं और तमाम प्रचार-प्रसार में खुद का महिमामंडन करते हैं और जब बेतूल जिले की वास्तविकता सामने आती है तो उसका श्रेय राहुल गांधी जी को देते हैं ? तो इस हिसाब से तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पद पर रहने का एक मिनट भी अधिकार नहीं है ? यदि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए राहुल गांधी की बातों के प्रभाव के कारण बैतूल जिले में लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं तो उनका मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और वो ख़ुद यह बता रहे है कि प्रदेश में राहुल गांधी जी का प्रभाव है ? उसके अलावा प्रदेश में जिन 51 जिलों में वैक्सीन लोग लगभग बढ़-चढ़कर लगवा रहे हैं , उसका श्रेय शिवराज जी फिर ख़ुद कैसे ले रहे हैं ?
भाजपा की शुरू से ही आदत है कि अच्छी बातों का श्रेय वह खुद लेती है और अपनी असफलता छिपाने के लिए हमेशा वह कांग्रेस पर झूठे दोषारोपण का काम करती है ?

सलूजा ने कहा कि बेतूल जिले के वैक्सीन के मामले में पिछड़ने के कारण जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए लेकिन शायद यह संभव नहीं है और शिवराज जी में भी इसका साहस नही है क्योंकि वहां पर पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी , प्रदेश में पदस्थ एक उच्च प्रमुख अधिकारी के परिवार से है ? शायद इसीलिए शिवराज जी उन पर कार्यवाही की बजाय अपनी इस असफलता का दोषारोपण कांग्रेस पर कर रहे हैं ?

नरेन्द्र सलूजा