मालवा-निमाड़ में वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर भारी उत्साह, सेंटरों पर सुबह से लगी लाइन

Ayushi
Published on:

आज से मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो चुका है। ऐसे में इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ में आज टीकाकरण को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। कई टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंच गए हैं। इन सभी लोगों के लिए दूरी से बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। बता दे, आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर जिले के 590 केंद्रों पर तीन लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन इंदौर के कुछ इलाकों में तकनिकी खराबी के चलते वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्र में 245 और शहरी क्षेत्र में 345 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। आज के वैक्सीनेशन के लिए इंदौर को भोपाल स्तर से तीन लाख डोज मिली है। इसमें 23 हजार कोवैक्सीन और दो लाख 77 हजार कोविशील्ड की डोज हैं। खंडवा में सुबह से केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोग पहुंचे। शहर के गणेश गोशाला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, वहीं जिला अस्पताल में सुबह ही 50 लोगों ने टीका लगवाया।

टीकाकरण के लिए ये दस्तावेज –

– आधार कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पेन कार्ड
– पासपोर्ट
– पेंशन पासबुक
– फोटोयुक्त राशन कार्ड
– वोटर आइडी

इस नंबर पर मिलेगी टीकाकरण की जानकारी –

बता दे, दौर जिले में टीकाकरण की समस्त जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। ऐसे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए 0731-2583838 पर काल कर सकते हैं।

इसके अलावा दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए अभय प्रशाल में अलग से केंद्र बनाया गया है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता बेक तिर्की ने बताया कि केंद्र तक जरूरतमंद दिव्यांगों को लाने-ले जाने के लिए वाहन भी रहेंगे। मूकबधिर दिव्यांगों के सहयोग के लिए सांकेतिक भाषा का अनुवादक भी रखा गया है। सहयोग के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।