अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार, सांस की तकलीफ के बाद हुए थे भर्ती

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 11, 2021

बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के बाद आज उन्हें छुट्टी मिल गई है. 98 साल के दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार (6 जून) को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था. एक्टर के अस्पताल में जाने के बाद से उनके फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे. इससे पहले खबर थी कि उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ.


दिलीप कुमार को बुधवार को एक सफल प्ल्यूरल एसपिरेशन प्रोसिड्यूर से गुजरना पड़ा था, जिसके बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ.दिलीप कुमार कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर की निगरानी में थे. सोमवार को हॉस्पिटल से उनकी एक तस्वीर सायरा बानो के साथ सामने आई थी, जिसमें दिलीप साहब काफी कमजोर नजर आ रहे थे, जिसके बाद उनके फैंस को चिंता सताने लगी थी.