Indore News: रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन का बड़ा फैसला, दुकानों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 10, 2021
covid 19 vaccine

इंदौर: कोरोना के संक्रमण के नियंत्रण के बाद रिटेल व्यवसाय खोलने के लिये इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन अपनी 700 दुकानों का 100% वैक्सीनेशन के साक्ष्य 13 जून को जिलाप्रशासन और सांसद शंकर लालवानी को सौपने का फैसला लिया है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स के अध्यक्ष अक्षय जैन ने आज एसोशेसन के सभी सदस्यों के वैक्सीनेशन संकल्प दिलाया ।

11 जून को जिन स्टाफ कर्मीययो का वैक्सीनेशन शेष है उनके लिए ओंकारलाल चुन्नीलाल धर्मशाला खुजुरीबाजार में वेक्सिनेशन केम्प लगाया जाएगा । सभी दुकानों का स्टाफ के वेक्सिनेशन करवा कर ही ड्यूटी वेतन देगा । जिस कर्मचारी सेल्समेन , कमीशन सेल्सपर्सन का वेक्सिनेशन नही हुआ उसे दुकानों में प्रवेश नही मिलेगा ।

एसोसिएशन के एक 100 % वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दुकानों पर लगाया जाएगा । साथ सभी 700 दुकानों के स्टाफ को 100 % वैक्सीनेशन की पट्टिका ( बेज) लगाना अनिवार्य किया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की बैठक में राजबाड़ा सुभाष चौक गोपाल मंदिर के व्यापारियो ने सड़क पर फेरी वाले , चक्रे वाले ओर फुटपाथ पर लगने वाली अस्थाई दुकानों के भीड़ से होने वाली परेशानियों से निजाद का मामला भी उठाया गया।

इस बैठक में सचिव महेश गौर ,राजेश जैन ने प्रशासन के साथ हो रही चर्चाओ को विस्तार से बताया । रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की सभी 700 पुश्तेनी दुकानों ने इस शहर में अलग पहचान बनाने और साख बरकरार रखने का सामूहिक निर्णय लिया । बैठक में मध्य प्रदेश गारमेंट्स एसोसिएशन के सचिव आशीष निगम संजय हबलानी ने भी अपना सहयोग समर्थन मार्गदर्शन देने का भरोसा दिलाया । आभार मिलन जैन ने माना ।