अपराध- सब्जी बेच रहा था

Mohit
Published on:

इंदौर । मध्यप्रदेश शासन और इंदौर के जिला प्रशासन का अमानवीय चेहरा आज उस समय उभर कर सामने आ गया जब यह हकीकत उजागर हुई कि बुजुर्ग विकलांग दंपत्ति के एकमात्र सहारे को सब्जी बेचने का आरोप में 5 दिन से इंदौर की जेल में बंद करके रखा गया है।

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला आज सुबह उन नागरिकों के घर पर पहुंचे जिन्हें सब्जी बेचने के अपराध में इंदौर के पुलिस विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया और जिला प्रशासन ने उन्हें जेल भिजवा दिया। पिछले 5 दिनों से यह लोग जेल मैं बंद है लेकिन इनके परिवार की व्यथा कथा को सुनने वाला कोई नहीं है। गिरफ्तार किए गए इन सभी लोगों की जमानत हो गई है। इसके बाद भी उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है। कल रात में 12:00 बजे के बाद तक इनके परिवार के सदस्य जेल पर डटे रहे लेकिन फिर भी रिहाई नहीं हो सकी। इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिलने पर आज बाकलीवाल एवं शुक्ला अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ इन सब्जी विक्रेताओं के घर पर पहुंचे ।

 

संवाद नगर में रहने वाले सोनू सिलावट को गिरफ्तार कर 5 दिन से जेल में बंद कर रखा है। सोनू के द्वारा जिस बुजुर्ग दंपत्ति की देखरेख की जाती है । वह अपंग हैं। रिश्ते में वह सोनू के साथ ससुर लगते हैं। वे लोग परेशान हैं कि उनके घर का इकलौता कमाने वाला दामाद जेल में बंद है लेकिन इनकी बात को सुनने वाला कोई नहीं है। इसी तरह की स्थिति अभिषेक चौहान के घर पर जाने पर सामने आई । इनके परिवार के 16 साल के बच्चे को सब्जी बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस परिवार के मुखिया भी अपंग हैं लेकिन उनके दर्द को कोई समझने के लिए तैयार नहीं है।

 

कांग्रेस नेताओं का दल जब अजय सचान के घर पहुंचा तो वहां तो स्थिति और ज्यादा खराब थी। गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़वाने के लिए परिवार के लोग कभी कलेक्टर कार्यालय तो कभी जेल तो कभी कहीं और जा रहे थे । ऐसे में परिवार के 1 साल के बच्चे को आस पड़ोस में छोड़कर जाना पड़ रहा था। इन सभी परिवारों में खाने के लिए राशन की कमी थी। यह स्थिति देखने पर तत्काल विधायक संजय शुक्ला के द्वारा इन परिवारों के लिए सूखे राशन की व्यवस्था कर मंगवाई गई। हाथो हाथ इन परिवारों को राशन दिया गया।

 

इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं के द्वारा यह फैसला लिया गया कि इंदौर के प्रशासन के द्वारा की जा रही इस अमानवीय कार्रवाई के विरोध में आंदोलन किया जाए। जैसे ही कांग्रेस की ओर से आंदोलन किए जाने की सुगबुगाहट होने लगी वैसे ही ताबड़तोड़ तरीके से जेल से इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को रिहा कर दिया गया।

पूरा मोहल्ला बोल पड़ा हमारा अपराध क्या है ?

 

कांग्रेस नेताओं का दल जब क्षेत्र का दौरा कर रहा था तो मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। उन लोगों का कहना था कि हम गरीब हैं । सब्जी बेच कर अपना गुजारा करते हैं। ऐसे में हम लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है। क्या सब्जी बेचना अपराध है ? इन लोगों का कहना था कि हम कोई गांजा अफीम नहीं बेच रहे हैं , जो हमें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।