Indore News : कोरोना रोकथाम हेतु निगम का जिला प्रशासन के साथ लगातार काम जारी

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है इसके साथ ही मच्छरों की रोकथाम के लिए भी फागिंग मशीन के माध्यम से रोकथाम किया जा रहा है।

इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने जिला प्रशासन द्वारा शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अपर आयुक्त से लेकर जोनल अधिकारी, उपायुक्त, झोनल नियंत्रण करता अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, निगम रिमूवल टीम एवं निगम के स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों का अमला भी लगाया गया है।

जिसके तहत शहर में जिला प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार प्रतिबंधित में समय सीमा से विपरीत दुकान में अन्य संस्थान खोलने वे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों की दुकानों को जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ सील करना, कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना वजह यहां वहां घूमने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ निगम टीम द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है।