‘टीम इंडिया की दीवार’ नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को अब क्यों नहीं मिल रहा मौका? जानें क्या है सेलेक्टर्स को आपत्ति

srashti
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी का टेस्ट क्रिकेट करियर अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी दीवार के रूप में जाना जाता था, जिसे तोड़ना विरोधी टीम के लिए नामुमकिन सा होता था। लेकिन अब कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में हनुमा विहारी का टेस्ट करियर संकट में फंस चुका है।

हनुमा विहारी : भारतीय टीम की दीवार

टीम इंडिया के इस भरोसेमंद बल्लेबाज को जब भी क्रीज पर उतरते हुए देखा जाता था, तो वह भारतीय टीम की स्थिति को मजबूत करते थे। विहारी कभी ओपनर तो कभी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते थे और आवश्यकता पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ के समय से ही हनुमा को टेस्ट टीम में जगह मिलना कम हो गया था, और अब कोच गौतम गंभीर के युग में उनके लिए टेस्ट टीम में स्थान मिलना मुश्किल हो गया है।

श्रेयर अय्यर की एंट्री से हनुमा का करियर हुआ प्रभावित

जब राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के रूप में कार्यभार संभाला, तो उन्होंने श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह दी, जो नंबर 6 पर खेलने लगे। इसके कारण हनुमा विहारी को मौके मिलना बंद हो गए और उनका स्थान धीरे-धीरे टेस्ट टीम से छिनने लगा। श्रेयस अय्यर की सफलता ने हनुमा के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं, और अब उनका टेस्ट क्रिकेट करियर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।

हनुमा विहारी ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अद्वितीय प्रदर्शन किया था। वह घायल होने के बावजूद अपनी साहसिक पारी से भारत को बचाने में सफल रहे थे। उन्होंने 161 गेंदों में 23 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराया, जिससे भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का रास्ता मिला। विहारी का यह बलिदान भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर रहेगा, लेकिन अब उनकी भूमिका को भुला दिया गया है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

हालांकि, हनुमा विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में सीमित अवसरों का सामना किया है, उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 129 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.66 की औसत से 9575 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 302 रन है।

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

हनुमा विहारी ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा था, और तब से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में कोई मौका नहीं मिला। फिलहाल, भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 6 पोजीशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है, और इस कारण हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में वापसी का कोई अवसर नजर नहीं आ रहा है।