मेरठ से हरदोई तक बदलेगा औद्योगिक नक्शा, चार शहरों में बनेंगे मैन्युफैक्चरिंग-लॉजिस्टिक्स हब

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 14, 2026

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स अवसंरचना को मजबूती देने की दिशा में यूपीडा ने मेरठ, संभल, शाहजहांपुर और हरदोई में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही यूपीडा ने इन परियोजनाओं के लिए कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। चारों शहरों में प्रस्तावित क्लस्टरों पर कुल अनुमानित लागत 274 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। ये परियोजनाएं ईपीसी मॉडल के तहत विकसित की जाएंगी, जिनमें निर्माण के बाद पांच वर्षों तक संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी शामिल होगी।

चारों प्रस्तावित आईएमएलसी में सड़क नेटवर्क, जल निकासी व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइटिंग, अग्निशमन केंद्र, ओवरहेड टैंक, बोरवेल, परिधि फेंसिंग और साइनज सहित आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे उद्योगों और लॉजिस्टिक्स इकाइयों को सुव्यवस्थित और आधुनिक अवसंरचना उपलब्ध हो सके।

सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार और परिधि फेंसिंग

परियोजना के तहत 30 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कों का निर्माण, आरसीसी ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना, तीन ओवरहेड टैंकों और चार बोरवेल का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 7 किलोमीटर लंबा जलापूर्ति नेटवर्क, विद्युत वितरण व्यवस्था, हाई मास्ट लाइटिंग, प्रवेश द्वार और परिधि फेंसिंग से जुड़े कार्य भी किए जाएंगे।

फायदाः कृषि आधारित एवं लघु उद्योगों को सुदृढ़ लॉजिस्टिक्स अवसंरचना का लाभ मिलेगा।

मेरठ: आईएमएलसी परियोजना पर अनुमानित व्यय 70.94 करोड़ रुपये

संभल: आईएमएलसी के विकास में लगभग 97.32 करोड़ रुपये की लागत

शाहजहांपुर: आईएमएलसी निर्माण हेतु अनुमानित लागत 36.87 करोड़ रुपये