उज्जैन में शराबबंदी पर पटवारी का तंज, बोले ‘अब सरकार की जगह नेताओं की जेब में जाएंगे पैसे’

Abhishek singh
Published on:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही उज्जैन जैसी धार्मिक नगरी में शराबबंदी की बात कर रहे हों, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे सरकार के खजाने में आने वाली राशि तो रुक जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव की योजना के तहत यह राशि अब सीधे नेताओं के पास पहुंचने वाली है। यह आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए लगाए।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने जानकारी दी कि 27 जनवरी 2025 को विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद प्रियंका गांधी महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचेंगे। इस आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे थे। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि महू में आयोजित कार्यक्रम में “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” के मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस आयोजन को बड़े पैमाने पर आयोजित करने और उज्जैन के अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करने के उद्देश्य से जीतू पटवारी उज्जैन आए थे। उनके कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत पटाखे फोड़कर, ढोल बजाकर और सूत की माला पहनाकर किया गया।

अगर मोदी की एजेंसी ठीक से काम करे तो पूरा कैबिनेट जेल में होगा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एजेंसियां सही तरीके से काम करें, तो पूरा मंत्रिमंडल सलाखों के पीछे होगा। गोविंद सिंह राजपूत के मामले में उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लग चुके हैं और सौरभ शर्मा के साथ उनका नाम भी जुड़ रहा है। ऐसे व्यक्तियों को तो जेल में होना चाहिए।

क्राइम, करप्शन, कर्ज और कमिश्नर से मुख्यमंत्री का विशेष संबंध

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ऐसा लगता है कि उन्हें क्राइम, करप्शन, कर्ज और कमीशन से गहरा लगाव हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके सीएम बनने के बाद से जंगलों से सोने के बिस्किट मिलने लगे हैं, जबकि वे गांवों के विकास पर ध्यान देने की बजाय उनके नाम बदलने में व्यस्त हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आई यह प्रतिक्रिया

जीतू पटवारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा संविधान का अपमान करती है और आरक्षण पर सवाल उठाती है। दो दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया था कि 1947 में भारत को आज़ादी नहीं मिली थी, जो शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है। इस बयान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि क्या देश संविधान से चलेगा या तानाशाही और लोकतांत्रिक तरीके से? उन्होंने यह भी कहा कि जो सर्वधर्म समभाव की भावना हमारे देश की आज़ादी की नींव पर आधारित है, उसे भी मोहन भागवत चुनौती दे रहे हैं। वर्तमान में यह लड़ाई भाजपा की कट्टर विचारधारा से जुड़ी हुई है।