पंजाब किंग्स के नए कप्तान बने श्रेयस अय्यर, चहल को भी सौंपी गई यह खास जिम्मेदारी, सलमान खान ने किया ऐलान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 13, 2025

आईपीएल 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है और यह घोषणा बेहद खास अंदाज में हुई। स्टार भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की कमान सौंपी गई है। इस बड़े फैसले का खुलासा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के स्पेशल एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ में किया।

बिग बॉस में हुआ ऐलान

रविवार, 12 जनवरी को प्रसारित इस खास एपिसोड में अय्यर के साथ पंजाब किंग्स के दो और खिलाड़ी, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह, भी मेहमान के रूप में शामिल हुए। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि श्रेयस अय्यर को पंजाब का नया कप्तान बनाया जाएगा और सलमान ने इसे एक यादगार अंदाज में औपचारिक रूप से सबके सामने पेश किया।

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने अय्यर

श्रेयस अय्यर को नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे पंजाब के सबसे महंगे और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे म                                                                              हंगे खिलाड़ी बन गए। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने नेतृत्व में आईपीएल 2024 का खिताब जिताया था। इसके बावजूद अय्यर और कोलकाता ने अलग-अलग राहें चुनने का फैसला किया, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला।

तीन टीमों के कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में एक अनोखा इतिहास रच दिया है। वह तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नेतृत्व में टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ कोलकाता ही नहीं, अय्यर ने अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में मुंबई को भी चैंपियन बनाया था। उनकी इसी कुशल रणनीति और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें टीम की कमान सौंपी।

पंजाब किंग्स के ‘पार्टी कप्तान’ बने चहल

अय्यर को कप्तानी मिलने के साथ ही टीम में एक और मजेदार घोषणा हुई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम का ‘पार्टी कप्तान’ बनाया गया है। खुद श्रेयस अय्यर ने यह खुलासा करते हुए कहा कि भले ही मैदान पर वह टीम के कप्तान होंगे, लेकिन मैदान के बाहर एंटरटेनमेंट और टीम पार्टियों की कमान चहल के हाथों में होगी।