IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने के लिए कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस बार टीम के कोच एंडी फ्लावर ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानिए कौन होगा विराट कोहली का ओपनिंग पार्टनर और कैसी दिख रही है RCB की नई टीम।
विराट के साथ फिल सॉल्ट करेंगे ओपनिंग
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। उनके साथ फिल सॉल्ट पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सॉल्ट को RCB ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है।
फ्रेंचाइजी का मानना है कि फिल सॉल्ट की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में सक्षम है। हेड कोच एंडी फ्लावर ने भी पुष्टि की है कि विराट और सॉल्ट की जोड़ी ओपनिंग में नजर आ सकती है।
फिल सॉल्ट का IPL रिकॉर्ड
फिल सॉल्ट पहले भी IPL में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने अब तक 21 IPL मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 175.54 की स्ट्राइक रेट और 34.37 के औसत से 653 रन बनाए हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। अब RCB में जुड़ने के बाद टीम उनसे विस्फोटक पारियों की उम्मीद कर रही है।
ऐसी है RCB की पूरी टीम
RCB ने इस बार कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है।
RCB की पूरी टीम:
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चमके हैं फिल सॉल्ट
फिल सॉल्ट का रिकॉर्ड सिर्फ IPL में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शानदार है। उन्होंने अब तक 38 T20I मैच खेले हैं, जिनमें 165.32 की स्ट्राइक रेट और 36.86 के औसत से 1106 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। इस बार RCB ने उन्हें फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम में शामिल किया है। उम्मीद है कि विराट और सॉल्ट की जोड़ी टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाएगी।
RCB की टीम इस बार अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की कोशिश में है। टीम के पास विराट कोहली, लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं।