आखिरी पारी में भी नहीं चला विराट का बल्ला, आउट होते ही खोया आपा, गुस्से में आए नजर, Video

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 4, 2025

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का सीजन निराशाजनक साबित हुआ। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला शांत ही रहा, और वह लगातार आउट होने की समस्या से जूझते रहे। सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के खिलाफ रहा और उनके चेहरे पर गुस्से और निराशा के भाव साफ देखे गए।

सिडनी टेस्ट में विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली ने सिर्फ 12 गेंदों पर 6 रन बनाए। उन्हें एक बार फिर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। इस बार भी वह बाहरी गेंद पर अपना नियंत्रण खो बैठे और स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। यह वही गेंद थी जिस पर उन्हें पहले पारी में भी आउट किया गया था। इस बार विराट कोहली ने खुद पर गुस्से का इज़हार किया और आउट होने के बाद उन्होंने अपना माथा पीटते हुए कुछ अपशब्द कहे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट का बल्ला नहीं चला

विराट कोहली के लिए इस सीरीज की शुरुआत काफी अच्छी रही थी, खासकर पर्थ टेस्ट में उनके द्वारा जड़ा गया शतक। लेकिन इसके बाद वह निरंतर खराब प्रदर्शन का शिकार रहे। पर्थ टेस्ट को छोड़कर, विराट कोहली कोई भी टेस्ट मैच में अर्धशतक तक नहीं बना सके। सीरीज के 9 पारियों में से 5 पारियां ऐसी रही, जब वह दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। इसके चलते उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में केवल 23.75 के औसत से 190 रन ही बनाए।

विराट कोहली का खराब सीजन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुआ। क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए यह सीरीज कई सवाल खड़े कर गई है। हालांकि, विराट के करियर में ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौट आएंगे। नए साल में उनकी फॉर्म में सुधार और वापसी की संभावना बनी हुई है, जो उनके प्रशंसकों के लिए राहत की बात होगी।