IPL का पहला मुकाबला था बेहद दिलचस्प, इस खिलाड़ी की तूफानी पारी देख सभी रह गए थे हैरान

Srashti Bisen
Published:

IPL Records : 2008 में जब IPL की शुरुआत हुई, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में ऐसी धूम मचाएगा। वह साल, वह दिन, वह मैच – सब कुछ ऐतिहासिक था। IPL के पहले सीजन के पहले मैच ने ना केवल क्रिकेट प्रेमियों को हैरान किया, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट के खेल को एक नए अंदाज में पेश किया। आइए, जानते हैं उस पहले मैच में क्या हुआ था जो आज भी यादों में ताजा है।

IPL का पहला मैच

18 अप्रैल 2008 को भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हुआ था। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए उल्टा साबित हुआ।

कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत

कोलकाता की टीम में ब्रेंडन मैक्कुलम और सौरव गांगुली ने ओपनिंग की, और दोनों बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी। महज 4 ओवर में ही कोलकाता ने 50 रन पूरे कर दिए। गांगुली और रिकी पोंटिंग के विकेट गिरने के बावजूद मैक्कुलम ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से रन बनाना जारी रखा।

ब्रेंडन मैक्कुलम का तूफानी शतक

ब्रेंडन मैक्कुलम ने IPL के पहले मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वह किसी ने नहीं सोचा था। उन्होंने 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए। इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे। सिर्फ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले मैक्कुलम ने IPL के इतिहास में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी इस तूफानी पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 222 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।

IPL का पहला मुकाबला था बेहद दिलचस्प, इस खिलाड़ी की तूफानी पारी देख सभी रह गए थे हैरान

कोलकाता की हुई थी जीत

ब्रेंडन मैक्कुलम की शानदार पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 222 रन का विशाल स्कोर दिया, जो बैंगलोर की टीम के लिए हासिल करना मुश्किल साबित हुआ। बैंगलोर की टीम यह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और कोलकाता ने मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने IPL के पहले सीजन में पहला शतक और पहले मैच की जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।