एक्टर दर्शन को मिडिल फिंगर दिखाना पड़ गया भारी, Renukaswamy मर्डर केस में कोर्ट का बड़ा एक्शन

ravigoswami
Published on:

एक्टर दर्शन को रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। जून से ही हत्या के आरोप में जेल में बंद दर्शन ने हाल ही में एक ऐसी हरकत कर डाली जिससे लोगों का उनके खिलाफ गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया।

कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीप अपने फैन रेणुकास्वामी को बेरहमी के मारने के आरोप में इन दिनों विवादों में फंसते चले जा रहे हैं। हाल ही में दर्शन को एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान मीडिया के कैमरों को उन्होंने देखते हुए मिडल फिंगर का इशारा कर दिया। दर्शन की ये हरकत कैमरों में रिकॉर्ड हो गई और हर जगर उनके इस बर्ताव की निंदा होने लगी। दर्शन के खिलाफ अब सेशन कोर्ट ने भी एक और बड़ा एक्शन लिया है जिससे एक्टर को बड़ा झटका लगा है।

अब 17 सितंबर तक बेंगलुरु की अदालत ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुडिप्पा, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और बाकी 15 आरोपियों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। ये फैसला उस समय लिया गया जब सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए।