पौधे से निकला Shailesh Lodha के पिता के निधन का ख़ास कनेक्शन, 2 हफ्ते बाद हुआ खुलासा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 13, 2024

शैलेश लोढ़ा पिता के निधन से टूट गए हैं। इस दुर्घटना के 2 हफ्ते बाद अब एक्टर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पिता के कमरे के बाहर रखे पौधे के मुरझाने और उनके निधन के बीच एक तार जुड़ा है।

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी कि उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब उनका एक नया पोस्ट सामने आया है, जिसमे उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे पढ़ने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो एक उन्होंने अपने पिता की मौत का कनेक्शन इसके साथ जोड़ा है। एक्टर ने लिखा, ‘विज्ञान के पास इन सवालों का जवाब नहीं हैं। पापा का कमरा, जिसे पिछले कुछ हफ्तों से ICU में तब्दील कर दिया गया था, इस कमरे के बाहर ये एक पौधा था, जो उन्हें भीतर झांक कर देखता था और कमरे के भीतर से पापा इसे देखते थे, ये जीवन के कठिनतम समय में उन्हें हरियाली और प्रसन्नता दोनों देता था… इधर पापा ने देह त्यागी और इधर आस-पास के सभी पौधों को हरा भरा छोड़कर बस सिर्फ ये मुरझा गया।