“वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं, नफरत को मोहब्बत..J&K की रैली में बोले राहुल गांधी

Share on:

जम्मू कश्मीर की विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंका है। राहुल गांधी ने जम्मू.कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राज्य को खत्म कर दिया गया और लोगों के अधिकार छीन लिए गए। सबसे पहले जम्मू.कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है,आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, हमने देश को संविधान दिया। आज जम्मू.कश्मीर में राजा हैं, उनका नाम एलजी है। बता दें राहुल गांधी 4 सितंबर को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो मेगा सार्वजनिक रैलियों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे। ये रैलियां 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव में लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार का हिस्सा हैं।