पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

Share on:

इंदौर। इंदौर स्थित युगपुरूष धाम आश्रम पंचकुईया, बिजासन टेकरी बीएसएफ, सुपरकॉरिडोर स्थित रमना एवं रेवती रेंज में 6 एवं 7 जुलाई तथा 9 एवं 14 जुलाई को लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों एवं आवश्यक प्रबंधों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार युगपुरूष धाम आश्रम पंचकुईया में व्यवस्थाओं हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, बिजासन टेकरी बीएसएफ हेतु अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, सुपर कॉरिडोर स्थित रमना क्षेत्र हेतु अपर कलेक्टर श्री रोशन राय तथा रेवती रेंज हेतु अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल को आवश्यक दायित्व सौंपे गये है। सीएमएचओ श्री बी.एस. सैत्याी एवं सिविल सर्जन श्री गिरधारी लाल सोढी को वृक्षारोपण स्थल पर आवश्यक पैरामेडिकल टीम एवं संसाधन उपलब्धता संबंधी दायित्व सौंपे गये है।