IND Vs SA फाइनल पर आया बड़ा अपडेट, बारबाडोस में भारी बारिश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 28, 2024

बारिश का खतरा अब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर मंडरा गया है। बारबाडोस के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। फैंस की टेंशन को यहाँ हो रही मूसलाधार बारिश ने बढ़ा दी है।


29 जून को खेले जाने वाला भारत-साउथ अफ्रीका के बीच का ये मुक़ाबला बारबाडोस में होगा। लेकिन फैंस की टेंशन अब इस मैच को लेकर काफ़ी बढ़ गई है। इसका कारण है बारिश क्योंकि बारबाडोस में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा आए अपडेट के अनुसार बारिश इस मैच में बाधा डाल सकती है।

आपको बता दें की स्थानीय समयानुसार बारबाडोस में फाइनल मुकाबला सुबह 10.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में बारिश की लगभग 60 प्रतिशत संभावना बताई जा रही है। पूरे मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है।